Dhanbad news:विषधर सांपों से नही घबराती है धनबाद की लक्ष्मी,पति से ले रही सांप पकड़ने की ट्रेनिंग
1 min read
NEWSTODAYJ_ Dhanbad: सांप को सामने देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं लेकिन धनबाद की लक्ष्मी को इनसे बिल्कुल भी डर नहीं लगता। फिर चाहे वह खतरनाक कोबरा हो या जहरीला वाइपर। लक्ष्मी खतरनाक सांपों को बड़े ही संयम के साथ पकड़ती हैं। पिछले तीन सालों से अपने पति बजरंगी यादव के साथ रहकर सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही हैं।
बजरंगी यादव सांप पकड़ने के इस काम मे विगत 16 सालों से हैं। इन्होंने गुरु अभिषेक दास से सुंदर वन में सांप पकड़ने की ट्रेनिंग ली है। बजरंगी ने बताया अबतक उन्होंने कई जहरीले सांपो को पकड़ा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कही भी सांप दिखने पर उस सांप को मारने की कोशिश बिल्कुल भी नही की जानी चाहिए। सीधे तौर पर स्नैक कैचर की मदद ले।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:वर्षों से कोयले की लगी आग में एक बुजुर्ग महिला पूरी तरह झुलस गई,जलती लपटों के किनारे में घुस गई
रविवार को स्नैक कैचर दंपति गांधी सेवा सदन के प्रांगण में सांप होने की सूचना पर पहुँचे थे। काफी प्रयासों के बाउजूद इन्हें कोई सफलता नही मिली है। फिलहाल परिसर में केमिकल का छिड़काव किया है। इससे पूर्व
बजरंगी और लक्ष्मी ने मिलकर पुटकी में एक घर से इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा (नर और मादा) को पकड़ा। जिसे ढांगी पहाड़ी या फिर टुंडी पहाड़ी में सुरक्षित छोड़ देंगे।
बजरंगी ने बताया इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा भारत में पाए जाने वाला जहरीला सांपो में से एक है। सबसे जहरीला सांप है. इसके काटने से इंसान का बच पाना बहुत ही मुश्किल होता है. किसी इंसान को काट लेने पर डेढ़ से दो घण्टे के भीतर व्यक्ति की मौत हो जाती है।