Dhanbad news:विवाहिता का शव बाथरूम में फंदे के सहारे झूलता मिला,पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी….
1 min read
Dhanbad news:विवाहिता का शव बाथरूम में फंदे के सहारे झूलता मिला,पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी….
NEWSTODAYJ_धनबाद।भूली थाना क्षेत्र के पांडरपाला में विवाहिता का शव बाथरूम में फंदे के सहारे झूलता पाया गया।मृतका का नाम खुशबू है।घटना के बाद पति नरायण पांडेय फरार है।स्थानीय लोगों की सूचना पर मायके वाले ससुराल पहुंचे।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बाघमारा माटीगढ़ा के रहनेवाले खुशबू के पिता मिथिलेश चौबे ने बताया कि 4 फरवरी 2020 को बेटी की नारायण पांडेय के साथ की थी।दामाद को काम धंधा नही करता था।पैसे की मांग को लेकर अक्सर बेटी के साथ मारपीट किया करता था।बेटी बीए फाइनल की थी।वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करती थी।जिससे घर का गुजर बसर चलता था।नरायण व्यवसाय करने के लिए 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था।नही देने पर अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था।पिता ने खुशबू के पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
पिता के मुताबिक घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी।यहां पहुंचने बेटी को बाथरूम में फांसी के फंदे लटका पाया।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।