Dhanbad news:विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा बऊ व नव पत्रिका की मंदिर में हुई स्थापना,नाचते गाते महिलाएं पालकी द्वारा शोभायात्रा में शामिल हुई
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:आज महासप्तमी में धनबाद में आयोजित विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा स्थानीय तालाबों में जाकर कोला बऊ व नव पत्रिका को पालकी द्वारा शोभायात्रा के रूप में लाकर विभिन्न पूजा मंडप में स्थापित किया गया ।
जिसमें हीरापुर दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर, बंगाली वेलफेयर सोसायटी पार्क मार्केट, हीरापुर कोर्ट क्वार्टर दुर्गा पूजा समिति आदि विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पंपू ताला से नव पत्रिका एवं घट लाकर पूजा मंडप में स्थापित किया गया ।
वहीं दूसरी तरफ बंगाली कल्याण समिति , जे सी मल्लिक रोड दुर्गा पूजा समिति, देवीपाड़ा दुर्गा पूजा समिति, नेपाल काली मंदिर के पूजा समिति के सदस्यों द्वारा खोकन तालाब से शोभा यात्रा के द्वारा नव पत्रिका एवं घट लाया गया। जिसमें महिलाएं ढाक के साथ नाचते झूमते गाते नजर आए।