Dhanbad news:पार्षद प्रत्याशी एवम विनायक नेत्रालय एडवांस आई केयर द्वारा मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन, दर्जनों लोगों ने मुफ्त जांच कराई
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:विनायक नेत्रालय एडवांस आई केयर एंड पॉलीक्लिनिक केंद्र, नगर विकास समिति के द्वारा एक दिवसीय नेत्र जाँच शिविर लगाया गया,
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:ठेका कर्मी का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी,ठेका कर्मियों ने किया कंपनी का चक्का जाम
दर्जनों लोग पहुँच कर आई जाँच कराया
ये जाँच कैम्प आज़ाद नगर भुली इकबाल कैम्पस में लगाया गयाइस कैम्प में जिन व्यक्ति के पास हेल्थ कार्ड नही थे वैसे लोगो को भी जाँच निषुल्क किया गया व जिन्हें मोतियाबिंद की शिकायत होगी वैसे मरीजों को मुफ्त इलाज भी कराया जाएगा।
जाँच के लिए विनायक नेत्रालय एडवांस आई केयर से मुख्य चिकित्सक डॉक्टर धनन्जय कुमार मौके पर मौजूद रहे
वहीँ मडिया से बात करते हुए नगर विकास समिति के इकबाल अंसारी ने बताया के हमारा प्रयास यही रहेगा गरीब व असहाय लोगो को इस तरह के लाभ हमेशा मिलता रहे