Dhanbad news:विद्युत साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ की बैठक,जिला प्रशासन से जिला व्यवसाई को पूर्ण सहयोग और समर्थन की मांग
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद :झरना पाड़ा की सजावट वाटिका में धनबाद जिला विद्युत साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स संघ का बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से लोगों में सहमति बनी थी करोना काल में मिलजुल कर कोविड-19 का प्रोटोकॉल करते हुए अपना कार्य को गति देंगे।
धनबाद जिला विद्युत संघ डीजे डेकोरेशन के बबलू पांडे ने मीडिया को बताया कि जिस तरह से पूरे देश में कोरोना काल से परेशान है ऐसे में धनबाद जिला के डेकोरेटर्स व्यवसाय पूरी तरह से परेशान है जिला प्रशासन से विनम्र आग्रह होंगे की करोना काल को मध्य नजर देखते हुए धनबाद जिला व्यवसाई को पूर्ण सहयोग और समर्थन करें और धनबाद के सभी विद्युत साउंड एंड डीजे डेकोरेटर्स करोना काल को प्रोटोकॉल देखते हुए गाइडलाइन की पालन करेंगे सरकार की जो भी गाइडलाइन होंगे वह धनबाद जिला विद्युत साउंड डीजे डेकोरेटर्स इन इसका सख्ती से पालन करेंगे। इस बैठक में धनबाद जिला के विद्युत साउंड डीजे डेकोरेटर उपस्थित हुए।