Dhanbad news:वासेपुर में सड़क निर्माण कार्य मे गुणवत्ता में लापरवाही के शिकायत पर एसडीओ के आदेश पर जांच करने पहुँचे इंजीनियर…
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:वासेपुर में सड़क निर्माण देखने पहुंचे अधिकारी, प्राक्कलन के अनुसार काम करने की दिए हिदायत वासेपुर में सड़क निर्माण के मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम स्पॉट पर पहुंची तथा अब तक हुए निर्माण कार्य का जायजा लिया।
कार्यपालक अभियंता ने संवेदक से कहा कि आगे शिकायत का मौक़ा नही दे।
प्राक्कलन के अनुसार काम करें। अधिकारी के निर्देश के बाद निर्माण कार्य फिर से शुरू किया गया।
वासेपुर भूली मोड़ से लेकर आरा मोड़ तक का निर्माण कार्य दो करोड़ अठारह लाख की लागत से होना है। कुछ दिन पहले ही सांसद पीएन सिंह व विधायक राज सिन्हा की मौजूदगी में सड़क का शिलान्यास हुआ था। तब से ही गुणवत्ता और मैटेरियल्स को लेकर लोग मुखर है। प्रशासन के पास शिकायत भी की गई थी
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:मालगाड़ी में लगी आग, हादसा होने से बाल-बाल बचे
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि संवेदक को स्पष्ट बता दिया गया है कि क्वालिटी से समझौता नहीं होगा। लोगों की संतुष्टि ही सब कुछ है।
वही मौके पर मौजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष राशिद रज़ा अंसारी भी मौजूद रहे जांच करने के दौरान जिला प्रशासन के लोगो के साथ रहे और निर्माण कार्य का जायज़ा लिया.
वहीँ मीडिया से बात करते हुए राशिद रजा अंसारी ने बताया शिकायतकर्ता सय्यद साजिद की ओर से लिखित शिकायत किया गया था जिसके बाद काम को बंद कर दिया गया था
जबतक लोग जागरूक नहीं होंगे तबतक अच्छे समाज की कल्पना नहीं कि जा सकती।