DHANBAD NEWS:वासेपुर में रेलवे ने लीगल जमीन वलो को भी थमा गए नोटिस:प्रेस वार्ता कर रखी गई बातें…
1 min read
DHANBAD NEWS:वासेपुर में रेलवे ने लीगल जमीन वलो को भी थमा गए नोटिस:प्रेस वार्ता कर रखी गई बातें…
Newstodayjharkhand,धनबाद:शमीर खान उर्फ चीकू खान के द्वारा आरा मोड़ स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया,जो रेलवे द्वरा होने वाले अतिक्रमण के विरोध में रखा गया ,
बतादे शमीर खान उर्फ चीकू खान का कहना है कि रेलवे ने बिना कुछ जांच किये नोटिस थमा दिया और 7 दिन के अंदर अपना स्ट्रक्चर हटा देने को बोला गया है जो असवैधानिक है साथ ही चीकू खान का कहना है कि रेलवे ने यह भी नही बताया कि कौन सा लॉट उनका है और कौन सा उनका नही है
प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को चीकू खान ने बताया के यह जमीन उनकी माँ के नाम से है जो पूरी तरह से लीगल है इसके सारे दस्तावेज उनके पास सुरक्षित हैवहीँ रेलवे से अनुरोध करते हुए कहा के दस्तावेज दिखाने के लिए मुझे समय दिया जाए।
साथ ही चीकू खान ने DRM धनबाद से आग्रह किया है कि जितने भी नोटिसधारी है उनको कम से कम ठंड तक का समय दिया जाए
साथ ही जन हित को ध्यान में रखते हुए रेलवे की भूमि अधिग्रहण करने के फैसले पर पुनः विचार कर अपनी आवश्यकता के अनुसार कम से कम भूमि अधिग्रहण किया जाए जिससे लोगो का कम से कम नुकसान होगा
रेल अतिक्रमण मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता दिख रहा है हलाक़े वासेपुर का एक प्रतिमण्डल मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर इस मामले से अवगत कराया है और रेल लाइन किनारे बसे लोगो के लिए एक बेहतर विकल्प की बाते कहि गई है
धनबाद के सांसद पसुपतिनाथ सिंह से भी वासेपुर के लोग मिले जिसके बाद रेल प्रशाशन द्वार समय 2 तारिक तक बढ़ा दिया गया है