Dhanbad news:वासेपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ाई महिला,महिला को पेड़ से बांध कर पूछ ताछ,
1 min read
Views:157068
NEWSTODAYJ_DHANBAD:मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ाई महिला,पेड़ से बांध कर रखा महिला को,एक बार फिर मोब्लिचिंग होने से बचा,दर्शल मामला है बैंक मोड़ थाना छेत्र के वासेपुर इलाके का एक महिला को मोबाइल चोरी के आरोप में लोगो ने पकड़ा और फिर लोगों ने महिला को पेड़ से बांध कर चोरी हुए मोबाइल की जानकारी हासिल करना सुरु किया पर महिला मोबाइल चोरी से लगातार इनकार कर रही थी,जब के जिस वक्त महिला को पकड़ा गया महिला घर के छत के ऊपर से भागती नजर आ रही है,उस दरमियान लोगो ने भागती हुई महिला का वीडियो बना डाला।
वहीँ लोगो की माने तो दो दिन पहले महिला नया बाजार कवाड़ी पट्टी से एक साथ पांच घरों से मोबाइल गायब कर रफूचक्कर हो गई थी, जिसके बाद महिला का एक वीडियो भी वयारल हो रहा था।
महिला अपने आप को बैंक मोड़ छेत्र की रहने वाली बता रही है रमजान के नाम पर नया बाजार व वासेपुर में कुछ दिनों से जागात व फितरा मांगने के नाम से घूम रही थी तभी सुकरवार को महिला को रंगे हाथ पकड़ा गया
जिसके बाद महिला को अस्थानिय थाना के हवाले कर दिया गया है झहा महिला से पुलिस पूछ ताछ कर रही है।वहीँ इस पूरे मामले में जब बैंक मोड़ थाना प्रभारी से बात की गई तो बताया के महिला को थाना लाया गया है जांच जारी है।