
Dhanbad news:वासेपुर को लेकर चाय पर चर्चा विधायक बसंत सोरेन से…
NEWSTODAYJ: धनबाद:वासेपुर को लेकर कॉग्रेस नेता राशिद रजा अंसारी ने दुमका विधायक बसंत सोरेन से मुलाकत कर धनबाद के विकास और वासेपुर के कुछ योजनाओं की चाय पर चर्चा हुई,जिसपर बसंत सोरेन ने कॉग्रेस नेता राशिद रजा अंसारी को 7 अप्रैल 2021को अपने आवास राँची में विस्तार से चर्चा करने के लिये बुलाया है। इसके लिये विधायक बसंत सोरेन को कॉग्रेस नेता राशिद रजा ने धन्यवाद किया है।बतादे कॉग्रेस नेता राशिद रजा लगातार धनबाद एवं वासेपुर के कई समस्याओं से बड़े नेताओं को अवगत करा रहे है पूर्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिल कर वासेपुर के रुके पुलिया काम को पुनः चालू करने की बात रखे थे।