Dhanbad news:वार्ड 19 नया बाजार में हेल्थ कार्ड का आयोजन,वार्ड 19 के लोगो का बना हेल्थ कार्ड लोगों को सौप जाएगा 16 को हेल्थ कार्ड।
1 min read
वार्ड 19 नया बाजार में हेल्थ कार्ड का आयोजन,वार्ड 19 के लोगो का बना हेल्थ कार्ड लोगों को सौप जाएगा 16 को हेल्थ कार्ड।
NEWSTODAYJ_धनबाद:वार्ड नंबर 19 में शानिवार को हेल्थ कार्ड का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो महिला व पुरुष ने लिया हिस्सा,पार्षद प्रत्यासी सोहेल आलम उर्फ रजलु के नेतृतव में यह कैम्प का आयोजन किया गया है।
लगातार वार्ड 19 में हर तरह का कैम्प का आयोजन किया जा रहा है
जिससे लोगो को हर तरह का सुविधा मिल रहा है।
बता दे पूर्व में पार्षद प्रत्यासी सोहेल उर्फ रजलु के नेतृतव में लगाए कैम्प में बने हेल्थ कार्ड 16 तारिक को लोगो के बीच दिया जाएगा।
वहीँ इस मौके पर पार्षद प्रत्यासी सोहेल उर्फ रजलु मोहम्मद अरशद, चंगेज अहमद खान,बबन खान,सरफराज अहमद, गुलज़ार,मुस्तफा,साजिद,अन्य लोग मौजूद थे।