Dhanbad news:वार्ड 17 में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन,दो सौ कोविशील्ड वैक्सीन लोगों को लगाया गया
1 min read
NEWSTODAYJ_भुली:वार्ड नंबर 17 आज़ाद नगर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जहाँ दो सौ कोविशील्ड वैक्सीन जिला प्रशाशन की सहयोग से दिया गया लोगो ने एक बार फिर से बढ़ते कोरोना को देखते हुए कोविशील्ड वैक्सीनेशन करवाया एवम अपने और अपने परिवार को सुरक्षित किया
वहीँ समाज सेवी व पार्षद प्रत्यासी खुर्सीद अंसारी ने मीडिया को बताया के हमारा लगातार प्रयास जारी रहा है के अपने वार्ड के हर एक लोगो को वेक्सीनेट करवाये ताकि इस महामारी से सभी सुरक्षित रहे एवं सारे लोगो से खुर्सीद अंसारी ने अपील भी किया है के कोरोना वैक्सीनेशन अवश्य कराए और अपने साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे
इस मौके पर समाज सेवी खुर्सीद अंसारी, सरवर, एजाज़, राजा हसन,रुस्तम,दानिश, आदिल,फिरोज, रिजवान,अन्य लोग मौजूद रहे।