Dhanbad news:वार्ड 17 में युवा पार्षद प्रत्यासी खुर्सीद अंसारी के द्वारा किया गया झंडोतोलन,कोरोना से बचाव को लेकर बाटे गए मास्क व सेनेटाइजर…
1 min read
Dhanbad news:वार्ड 17 में युवा पार्षद प्रत्यासी खुर्सीद अंसारी के द्वारा किया गया झंडोतोलन,कोरोना से बचाव को लेकर बाटे गए मास्क व सेनेटाइजर…
NEWSTODAYJ_धनबाद, भुली,आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर वार्ड 17 के पार्षद प्रत्यासी खुर्सीद अंसारी के नेतृत्व में राष्ट्र ध्वज लहराया गया,इस मौके पर पार्षद प्रत्यासी के साथ वार्ड के सैकड़ो लोगो ने शिरकत किया.
यह भी पढ़े…. Dhanbad news:रणधीर वर्मा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस,के मौके पर उपायुक्त संग एस एस पी ने किया झंडोत्तोलन…
झंडोतोलन के बाद वार्ड को लेकर चर्चा हुई किस तरह से वार्ड 17 को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाए।
वहीँ कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए लोगो के बीच मास्क व जेनेटाइजर बाटे गए और सभी लोगों से पार्षद प्रत्यासी खुर्सीद अंसारी ने अपील भी किया कोरोना से बचने के लिए हमेशा मास्क का इस्माल करे व भीड़ भाड़ वाले जगह से बचे खास कर छोटे बच्चों का ख्याल रखे बिना काम घर से बाहर ना निकले।
वहीँ इस मौके पर रिजवान रजा,सरवर,फिरोज, रुस्तम, हसन, दानिश, अब्दुल हमीद,आदिल,महताब, वाजिद,मेराज, एजाज,सगीर,सरीफ,उमा नाथ तिवारी,सूरज,
पुरुषोत्तम आदि लोग मौजूद थे