Dhanbad news:वार्ड संख्या 14 की पार्षद उम्मीदवार सह समाजसेविका जूली परवीन मुख्य अभियंता से मुलाकात की तथा अपना मांग पत्र उन्हें सौंपा
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद वार्ड संख्या 14 की पार्षद उम्मीदवार सह समाजसेविका जूली परवीन एवं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता से उनके करकेंद स्थित कार्यालय मे मुलाकात की तथा अपना मांग पत्र उन्हें सौंपा।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:शौहर की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला इंसाफ की मांग को लेकर पहुंची एसएसपी के पास
आवेदन के माध्यम से बताया गया की जामिया नगर जो करकेंद उपखंड मे आता है वहां आज के समय मे 200 केवी का ट्रांसफोर्मेर है जिस पर लगभग 400 केवी का लोड है। इस कारणवश प्रतिदिन लोगों को लो वोल्टेज जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित होती है। साथ ही आवेदन मे यह भी लिखा हुआ है की उस क्षेत्र के अधिकांश बिजली के खंबे बहुत ही जर्जर अवस्था मे हैं जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
वार्ड संख्या 14 की पार्षद उम्मीदवार सह समाजसेविका जूली परवीन ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता से आग्रह किया की कृप्या कर शीघ्र उक्त क्षेत्र मे नया ट्रांसफोर्मेर एवं पोल लगाने की कृपा करें। इस बाबत बिजली अधिकारी ने आश्वस्त किया है की सभी मांगों की पूर्ति होगी और इन सारी समस्याओं का शीघ्र निदान होगा।