Dhanbad news:वार्ड नंबर 53 एवं 54 की समस्याओं से अवगत कराते हुए नगर आयुक्त को युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मांग पत्र सौंपा गया
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद बुधवार को सिंदरी के आशीष कुमार सिंह एवं विवेक देवघरिया ने नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार को वार्ड नंबर 53 एवं 54 की समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा। नगर आयुक्त को युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 53 के अंतर्गत हीरक रोड के क्षतिग्रस्त पुल का अविलंब पुनर्निर्माण या मरम्मत कराने के लिए मांग पत्र दिया है
साथ ही दूसरे पत्र में वार्ड नंबर 53 एवं 54 में व्याप्त नालों के जाम की समस्याओं का उल्लेख करते हुए उसके तत्काल सफाई करवाने तथा मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण कराने की मांग की है। बता दें कि प्रत्येक वर्ष बारिश के दिनों में सिंदरी के अधिकांश हिस्सों में जल जमाव होने के कारण लोगों के घरों में नाले का गंदा पानी प्रवेश कर जाता है इसका मुख्य कारण यह है कि सिंदरी के कई हिस्से अवतल क्षेत्र में है और नालों के जाम होने से वर्षा जल की निकासी सुचारू रूप से नहीं हो पाती है और पानी सतह पर ही जमने लगता है जिससे लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर जाता है।
प्रत्येक वर्ष बारिश के दिनों में सिंदरी के लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, नालों का गंदा पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है। मांग पत्र स्वीकार करते हुए नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि वह समस्या का त्वरित निराकरण करवाएंगे। मौके पर विवेक देवघरिया आशीष सिंह आदि मौजूद थे