Dhanbad news:वाटर सप्लाई की पाइप फटा,पूरा श्मशान घाट परिसर पानी से लबालब
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:श्मशान घाट स्थित जलमीनार के समीप वाटर सप्लाई की पाइप फट गई. पाइप फटने से पानी फव्वारे के रूप में निकलने लगा, जिससे पूरा श्मशान घाट परिसर पानी लबालब भर गया. पाइप फटने से मटकुरिया क्षेत्र के लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ सकता है. 12 नवंबर की रात से ही पूरे क्षेत्र में पानी सप्लाई बंद है.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:अपराधियों ने चार बीसीसीएल गार्ड को बंधक बनाकर लाखों लुटे
जिससे लगभग 20 हजार आबादी हाय तौबा कर रही है. स्थानीय समाजसेवी शशि महतो ने दूरभाष पर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार को जानकारी दी. शशि महतो ने पीएचईडी विभाग द्वारा तत्काल पाइप मरम्मत कराये जाने का आश्वासन दिया. धनबाद में पानी की पाइप की नियमित मरम्मत नहीं होने से आए दिन फटती रहती है और लोग पानी के तरस कर रह जाते हैं.