Dhanbad news:लाला खान हत्या कांड मामले को लेकर परिजन पहुँचे थाना,ASP मनोज स्वर्गीयार ने दिया अस्वाशन…
1 min read
Dhanbad news:लाला खान हत्या कांड मामले को लेकर परिजन पहुँचे थाना,एसपी मनोज स्वर्गीयार ने दिया अस्वाशन…
Dhanbad news:धनबाद :शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत वासेपुर में लाला खान के हत्या मामले में उनके परिजन गुरुवार की देर शाम बैंक मोड़ थाना पहुंचे। जहां परिजन दर्जनों की संख्या में पहुंचकर अपना पक्ष व मामले से जुड़ी जानकारी वरीय अधिकारियों को दिया,
मालूम हो कि बुधवार की दोपहर नया बाजार निवासी लाला खान की वासेपुर के भरे बाजार में जब्बार मस्जिद के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने दो लावारिस बाइक बरामद किए थे। जबकि देर शाम सीआईएसफ के स्निफर डॉग का भी इस्तेमाल अपराधियों का सुराग पाने के लिए किया गया था। जिससे कि पता चल सके कि अपराधी कहीं स्टेशन पहुंचकर फरार होने में कामयाब तो नहीं हो गए। हालांकि अब तक पुलिस को घटना में कोई विशेष कामयाबी नहीं मिल पाई है। परंतु देखना यह है कि क्या परिजन के थाना पहुंचने के बाद मामले में कुछ नया खुलासा होता है या नहीं।
वही मामले में
एएसपी मनोज स्वर्गीयार से पूछने पर उन्होंने बताया कि बुधवार को जब्बार मस्जिद वासेपुर के सामने लाला खान की गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसमें पुलिस ने घटनास्थल पर से खोखे बरामद किए हैं। वहीं आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के लिए डीवीआर जप्त की गई है।
जबकि एसपी ने बताया कि मामला अनुसंधान में है, इस वजह से बहुत सारी बातें बताने से जांच प्रभावित हो सकती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर शाम उनके साला और परिवार के अन्य लोग बैंक मोड़ थाना पहुंचे थे। जहां पर उन लोगों ने जमीन विवाद में अक्सर धमकी दिए जाने की बात को स्वीकार किया है।