Dhanbad news:लड़कों और लड़कियों के बीच करात , नात और अजान की एक अखिल धनबाद प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद जिले में पहली बार इंडिगो क्लब , धनबाद , मदरसों और स्कूलों के लड़कों और लड़कियों के बीच करात , नात और अजान की एक अखिल धनबाद प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है
जहां सुंदर करात , दिलकश नात और अज़ान ए बिलाली का खूबसूरत मुजाहिरह मुसाहिमिन पेश करेंगे । उक्त बातें मुफ्ति शाहीद , चैयरमेन टेक्निकल कमिटि ने प्रेस वार्ता में कही , उनहोने बताया की 19 दिसम्बर 2021 को राजेन्द्र ग्राउण्ड , नया बाजार में आयोजित कि जाएगी । आगे उनहोने बताया की इन प्रतियोगितओं का उद्देश्य मदरसें व स्कूल में पड़ने वाले बच्चों में प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहीत करना तथा उनहे ऐसे मंच उप्लब्ध कराना जहाँ पर वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें ।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:बरशो से बन्द खदान के मुहाने से भारी मात्रा में गेस रिसाव,क्षेत्र में भय का माहौल
करात और नात में भाग लेने वाले लड़कों की आयु सीमा 16 वर्ष है और लड़कियों के लिए आयु सीमा 14 वर्ष तक है । 25 वर्ष तक के लड़के ही केवल अजान प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं ।
अंतिम प्रतियोगिता से पहले गुरुवार 9 दिसम्बर को मदर हलिमा स्कूल में सभी प्रतिभागियों की एक प्रारंभिक प्रतियोगिता लिया जाएगा ।
जिसके आधार पर 50 डॉ o सफल प्रतिभागी का चयन 19 दिसम्बर 2021 को फाइनल राउण्ड के लिए होगा ।