Dhanbad news:लगातार हो रहा चोरो का राज कायम,जनरल स्टोर को चोरो ने बनाया निशाना…
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार जारी है हो रही है चोरी की घटनाओं में वृद्धि
पुलिस रोकने में विफल हो रही है जिसके कारण चोरों का हौसला है बुलंद इसी क्रम में आज पाथरडीह थाना क्षेत्र के गेट स्थित सुधा मिल्क सेंटर जनरल स्टोर मे चोरों ने दुकान के छत का एडवेस्टर्स तोड़कर हजारों की चोरी कर फरार हो गया.
वहीँ दुकानदार ने बताया कि आज से डेढ़ वर्ष पूर्व भी दुकान में चोरी हुई थी और आज पुण: चोरी हुई है जिसमें दुकान के सामान और नगदी लगभग 6000 रु की चोरी की हुई है जिसकी लिखित शिकायत पाथरडीह थाना को दे दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।