Dhanbad news:रैयतो ने बीसीसीएल के द्वारा किए जा रहे तानाशाही रवैया के खिलाफ खोला मोर्चा,रखी प्रेसवार्ता
1 min read
बीसीसीएल के तानाशाही रवैया से तंग आकर रैयत ओने मांगी न्याय
NEWSTODAYJ_धनबाद : तेतुलमारी मौजा के रैयातो ने बीसीसीएल के द्वारा किए जा रहे तानाशाही रवैया से तंग आकर उन्होंने बीसीसीएल के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है मामला है 55 पॉइंट 72 एकड़ जमीन का जिसमें बीसीसीएल के हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है इसके एवज में रिया तो को ना तो बीसीसीएल मुआवजा दे रही है ना ही विस्थापन में किसी तरह की वार्ता कर रहे हैं ।
यह भी पढ़े….Dhanbad news: कोयला का अवैध कारोबार जारी, 25 टन कोयला जब्त
जिसको देखते हुए आज आज बैतूल मूली मौजा के रैयत ओने गांधी सेवा सदन में एक प्रेस वार्ता कर बीसीसीएल के इस तानाशाही रवैया से धनबाद के मीडिया के समक्ष रखा है मीडिया को संबोधित करते हुए वार्ड संख्या 6 के पार्षद प्रत्याशी धर्मेंद्र महतो ने बताया कि तेतुलमारी मौजा के 55 पॉइंट 72 एकड़ जमीन है जिसमें करीब 6 डिसमिल जमीन पर हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा खनन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसको देखते हुए भक्तों ने बीसीसीएल प्रबंधन से मुआवजे की मांग की लेकिन बीसीसीएल के द्वारा ना तो मुआवजा को लेकर किसी तरह का रयत ओं के साथ वार्ता नहीं हो पा रहा है अरे यह तो के द्वारा कई बार बीसीसीएल प्रबंधन को पत्राचार के द्वारा मांगों से अवगत कराया गया है लेकिन बीसीसीएल के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है इस मामले को लिखित रूप से जिले के उपायुक्त को भी अवगत कराया गया तेतुलमारी में लगभग 80 से भी ज्यादा रैयत हैं सभी अपनी जमीन देने के लिए तैयार हैं इस मामले में बीसीसीएल केवल आश्वासन देने का काम कर रही है वही तमाम रे यह तो की मांग है कि बीसीसीएल जल्द से जल्द हम से वार्ता करें और आगे के लिए निर्णय लें साथ ही रहे तो ने बीसीसीएल को 48 घंटे का समय दिया है अगर बीसीसीएल 48 घंटे में रही है तो से वार्ता नहीं करती है तो इसके बाद रैयत शांति पूर्ण रुप से एक दिवसीय धरना देगी और इसके 7 दिनों के बाद कंपनी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने की तैयारी होगी।