
NEWSTODAYJ_भूली: भूली हॉल्ट के समीप रेलवे ने रविवार को अतिक्रमण अभियान चलाते हुए दर्जनों घरों को तोड़ दिया। रेलवे द्वारा महीनों पहले से इन्हें दुकान मकान हटाने का नोटिस दिया गया था। दुर्गा पूजा से पहले भी कुछ दुकान मकान को तोड़ा गया और पूर्व पार्षद अशोक यादव के द्वारा घर दुकानों की होने वाली समान को बर्बाद होने का हवाला देते हुए पूजा के बाद का समय मांगा गया था।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:बढ़ती प्रदुषण और रोजगार की मांग को लेकर ऐना आर के ट्रासपोर्ट आउटसोर्सिंग का किया गया चक्का जाम
इसे देखते हुए ही रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व खत्म होने के बाद पुनः अभियान चलाना रविवार से शुरू किया है। जो आगे भी चलता रहेगा।
यहाँ देखे वीडियो…