Dhanbad news:रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने कहा जल्द हत्यारों का होगा उद्भेदन
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad : रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. पुलिस का दावा है कि वह शीघ्र ही हत्यारों तक पहुंच जाएगी. वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव कुमार ने रविवार 3 अप्रैल को कहा कि अपराधियों का सुराग मिला है.
जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा. वरीय पुलिस अधीक्षक एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बेकारबांध आए थे. उन्होंने कहा पुलिस पुख्ता सुराग ढूंढने में लगी हुई है. जामाडोबा रेलवे फाटक से फूसबंग्ला तक सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस बबलू सिंह के मोबाइल फोन को भी खंगाल रही है. कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की संभावना भी है.
उल्लेखनीय है कि जोरापोखर थाना क्षेत्र के भागा रेलवे साइडिंग में मेटेनेंस का काम करा रहे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या रविवार 2 अप्रैल को को कर दी गई. शनिवार की शाम को अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाईं.
बताया जा रहा है कि पहली गोली बबलू सिंह के पैर में लगी. वह भागने लगे तो हत्यारे ने और दो गोली मारी. साथ में बहनोई प्रभु सिंह भी थे. काम कर रहे मजदूर भी भागने लगे. इधर अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए पल्सर बाइक से फरार हो गए. बाइक पर दो लोग थे. एक ने हेलमेट पहना था, दूसरे ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था.