Dhanbad news:रेलवे ट्रेक के समीप अज्ञात युवक का शव बरामद, ट्रेन से गिरकर युवक की मौत की आशंका
1 min read
NEWSTODAYJ_Jharia:रेलवे ट्रेक के समीप अज्ञात युवक का शव बरामद बतादे झरिया गोमो खड़गपुर मेन लाइन रेलवे ट्रैक के समक्ष एक अज्ञात युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी।
शव की सूचना पाकर बोर्रागढ़ ओपी घटनास्थल पर पहुच जाँच में जुट गई है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह घटना पोल संख्या 326/3 और 326/4 के बीच हुई है। प्रथम दृष्टि से आशंका जताई जा रही है ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हुई है।
युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। बोर्रागढ़ ओ पी प्रभारी घटनास्थल पर पहुच जाँच में जुटे। वही घंटो बीत जाने के बाद भी जी आर पी पुलिस घटनास्थल पर नही पोहुची ।