Dhanbad news:रियल स्टेट व्यवसाई के स्विफ्ट कार की पिछली सीट से शीशा तोड़ अपराधी ले उड़े 2.50 लाख
1 min read
Dhanbad news:रियल स्टेट व्यवसाई के स्विफ्ट कार की पिछली सीट से शीशा तोड़ अपराधी ले उड़े 2.50 लाख….
NEWSTODAYJ_धनबाद : शहर में अपराधी ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, परंतु धनबाद पुलिस हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। गुरुवार को शहर के अति व्यस्ततम चौक स्थित एक्सिस बैंक के सिटी सेंटर ब्रांच से रियल स्टेट व्यवसायी अभिषेक सिंह ने 5 लाख रुपये की निकासी की।
जिसे वह अपनी स्विफ्ट कार की पिछली सीट पर रख दिए। थोड़ी दूर जाने के बाद जब वह दवा दुकान के सामने किसी कार्यवश रुके और कूल रकम से ढाई लाख रुपये निकल कर अपने पास रख लिया।
जबकि बाकी रकम बैग में रखकर कार की पिछली सीट पर रख दिया। इसी दौरान अपराधियों ने कार का पिछला शीशा तोड़कर बैग लेकर फरार हो गए।
इस संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि वह बैंक से निकासी की गई रकम में से ढाई लाख रुपए अपने पास रखे हुए थे।
जबकि बाकी के ढाई लाख बैग में रखें। बाइक पर सवार अपराधियों ने शीशा तोड़ कर रकम लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद उन्होंने आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो पूरी घटना की उन्हें जानकारी मिली।
घटना के बाद पीड़ित सदर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराया है