Dhanbad news:रिएडमिशन फीस से नाराज अभिभावकों ने DAV स्कूल मुख्यद्वार पर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा निजी विद्यालयों को ट्यूशन फीस के अलावा,रीएडमिशन,डेवलपमेंट,सालाना फीस यानी की सभी तरह के अनवांटेड फीस को नहीं लिए जाने संबंधी आदेश को धता बताकर डीएवी स्कूल प्रबंधन कोयलानगर के द्वारा अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है।
वैसे बच्चे जिनके अभिभावकों ने ट्यूशन फीस जमा किया है लेकिन अन्य फीस जमा नहीं किया है उनके बच्चे का रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है एवं बच्चे को क्लास में प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्यूशन फीस भी बगैर सरकारी आदेश का बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:पुनः बहाली की मांग को ले पोषण सखियों ने किया विधायक आवास के समक्ष प्रदर्शन
इन तमाम मामलों को लेकर गुरुवार को डीएवी स्कूल कोयला नगर के सामने अभिभावकों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया एवं स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग की कि शिक्षा के मंदिर में चल रहे व्यवसाय पर रोक लगाएं और अभिभावकों को शोषण से निजात दिलाते हुए स्कूल प्रबंधन की मनमानी को रोके ताकि उनके बच्चे का भविष्य बर्बाद ना हो।