Dhanbad news:राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर युवा कांग्रेस के द्वारा प्रखंड स्तर पर सैकड़ों जरूरतमंद और गरीब लोगों के बीच राशन किट का वितरण किया गया…
1 min read
Dhanbad news:राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर युवा कांग्रेस के द्वारा प्रखंड स्तर पर सैकड़ों जरूरतमंद और गरीब लोगों के बीच राशन किट का वितरण किया गया…
NEWSTODAYJ_धनबाद: रणधीर वर्मा चौक समीप अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जन नेता राहुल गांधी जी के जन्मदिन के मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी.वी जी एवं झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव के निर्देशानुसार आज धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव (सोनू) एवं कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सिंह (डेविड) के नेतृत्व में जिला के हर विधानसभा एवं प्रखंड स्तर पर युवा साथियों के द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद और गरीब लोगों के बीच “राशन किट” का वितरण किया गया साथ ही लोगों को मास्क पहनाकर मास्क पहने के लिए जागरूक भी गया।
युवा अध्यक्ष कुमार गौरव सोनू ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करने का फैसला किया है।
उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से जरूरतंदों की मदद करने की अपील की है।
उनकी सोच के अनुरूप आज धनबाद जिला युवा कांग्रेस के द्वारा हर विधानसभा एवं प्रखंड में ज़रूरतमंद और गरीब लोगों के बीच 500 “राशन किट” वितरण किया गया।
कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सिंह डेविड ने कहा कि हमारे जन नेता, युवाओं की आवाज आदरणीय राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कोरोना महामारी को देखते हुए हर्ष उलाश से नहीं बल्कि जनसेवा के माध्यम से”राशन किट” वितरण कर मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मंत्री मन्नान मलिक , धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह, मदन महतो, शमशेर आलम, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, अनवर समीम, बाबू अंसारी, मधु चौधरी,धनबाद जिला युवा कांग्रेस महासचिव तबरेज खान, विक्की कुमार, मनोहर महतो, सोनू यादव, साबिर अली, मृत्युंजय सिंह, बबलू मालाकार, कुलदीप सिंह, अनवर अंसारी, अरविंद सैनी इत्यादि उपस्थित थे