Dhanbad news:राशन दुकान संचालक को अपराधियों ने मारी गोली:घर के लोगो ने दौड़ा कर पकड़ा अपराधी को किया पुलिस के हवाले…
1 min read
Dhanbad news:राशन दुकान संचालक को अपराधियों ने मारी गोली:घर के लोगो ने दौड़ा कर पकड़ा अपराधी को किया पुलिस के हवाले…
यहाँ देखे वीडियो।
NEWSTODAYJ:धनबाद: अलकडीहा सुरँगा तालाब के करीब बीती रात सात लोगो की संख्या में घर के दीवाल को लोहे के रॉड से तोड़ने की कर रहे थे कोसिस नियत थी घर मे डकैती करने की पर घर के मालिक संतोष सिंह की नींद खुल गई उन्हें लगा घर मे बंधे गाय खुल गई है,तभी चोरो ने संतोष सिंह को बंधक बना कर बुरी तरह पिता और उनपर गोली चला दी गई जिसमे संतोष सिंह घायल हो गए उसके बाद चोरो ने घर के दरवाजे खोलवाने को कहने लगा.दरवाज़ा खुलते ही घर के लोगो ने आए पारधियों पर भारी पड़ गए ये देख सभी अपराधी भाग निकले पर मौके से एक पकड़ा गया है,जिसे पुलिस के
हवाले कर दिया गया है।फिलहाल संतोष सिंह को पास के हस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।वहीं संतोष सिंह के पुत्र में पूरे मामले की जानकारी मीडिया को देते हए कहा के गोल्डन पहाड़ी उर्फ भुईया के इशारे पर ये सब हुआ है।फिलहाल पुलिस पकड़े गए अपराधी से पूछ ताछ कर रही है और पूरे मामले की जाँच में पुलिस जुट गई है।