Dhanbad news:रन फॉर 1932 खतियान बोकारो से चलकर धनबाद पहुंची, आंदोलनकारियों ने 1932 खतियान लागू करने की मांग सरकार से की
1 min read
NEWSTODAYJ _Dhanbad:झारखंडी भाषा संघर्ष समिति की ओर से आयोजित रन फॉर 1932 खतियान बोकारो से चलकर रविवार को धनबाद पहुंची हजारों आंदोलनकारियों ने रणधीर वर्मा चौक पर 1932 खतियान लागू करने की मांग सरकार से की वही आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जेएमएम के पूर्व विधायक अमित महतो भी बोकारो से धनबाद दौड़ कर पहुंचे और युवाओं में जोश भरा
बतादे झारखंडी जनमानस अपने हक के लिए खतियान आधारित स्थानीय नीति और खतियान आधारित विस्थापन नीति लागू करने की मांग को लेकर यह आयोजन लड़ रहा है। खतियान आधारित नियोजन एवं स्थानीय नीति,उद्योग नीति लागू करने के लिए झारखंड दौड़ रहा है ।
वही अमित महतो ने कहा कि जो खतियान को रोकेगा उसको खतियान ठोकेगा वहीं राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी चेत जाइए