Dhanbad news:युवाओ के प्रेरणास्रोत रहे सुभाष चंद्र बोस आज भी प्रासंगिक – लक्ष्मी देवी
1 min read
NEWSTODAYJ_भुली: भुली ई ब्लॉक सेक्टर दो स्थित नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी के आवासीय कार्यालय में सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती मनाई गई।
सुभाष चंद्र बोस के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किया गया।
मौके पर लक्ष्मी देवी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे सुभाष चंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा का नारा देकर युवाओ में नया जोश भर दिया था। आज भी मजबूत राष्ट्र निर्माण में सुभाष चंद्र बोस के विचार प्रासंगिक है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:नया बाजार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाया
लक्ष्मी देवी ने इस अवसर पर जरूरत मंदो के बीच कम्बल का वितरण किया।
मौके पर जगदेव प्रसाद, बेला देवी, सुमित्रा वर्मा, लालती देवी, भुनेश्वरी देवी, संदीप कुमार पासवान, पवन पासवान, रामचंद्र राम, आरती देवी आदि मौजूद थी।