Dhanbad news:युवती के साथ हथियार के बल पर बलात्कार,इंसाफ की लगाई गुहार
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र की युवती मोहोकी सोरेन ने अपने ही थाना क्षेत्र के मोहीत कुमार रवानी पर रिवाल्वर का भय दिखाकर जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन को लिखित शिकायत की थी
सिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से आरोपी युवक मोहित कुमार रवानी द्वारा बार बार धमकी देने की बात कही जा रही है
वहीँ पीड़ित युवती ने मीडिया के सामने आकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि वर्तमान में वह पढ़ाई के सिलसिले में भुईफोड में रहती हैं आरोपी युवक मोहित कुमार रवानी जिससे पूर्व से थोड़ी जान पहचान थी
अचानक उसके घर आया और रिवाल्वर का भय दिखाकर उसके साथ गलत किया मामले की शिकायत जिले के एसएसपी एवं डीएसपी के साथ सरायढेला थाना में दी गई परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.