Dhanbad news:युवक ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग ,बुरी तरह हुआ जख्मी
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद: जिला के गोमो स्टेशन पर एक युवक लोकल ट्रेन में सवार होने के बजाय गलती से एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गया. जिसके कारण एक्सप्रेस ट्रेन उस स्टेशन पर नहीं रुकी जिस स्टेशन पर लड़के को उतरना था. ट्रेन नहीं रुकने पर अनान फानन में युवक ने ट्रेन से छलांग लगा दी.
ट्रेन से कूदने के बाद युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसके बाद आरपीएफ जवान उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां युवक की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीजीएच रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़े…Dhanbad News : अवैध उत्खनन को लेकर चली कई राउंड गोली व बम,दहशत में लोग
दरअसल, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 22812 दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर को जा रही थी और अपने स्टॉपेज गोमो स्टेशन पर खड़ी हुई थी. तभी बाघमारा माटीगढ़ा के रहने वाला युवक प्रिंस कुमार ट्रेन पर सवार हो गया. प्रिंस को बाघमारा के खानुडीह स्टेशन (Khanudih station Baghmara) पर उतरना था. लेकिन, इस ट्रेन का स्टॉपेज वहां नहीं था और ट्रेन के नहीं रुकने के कारण वह चलती ट्रेन से ही नीचे कूद गया. जिसके कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गया है. आरपीएफ की टीम उसे आनन-फानन में उठाकर स्थानीय अस्पताल ले गई.