Dhanbad news:मोबाईल रिचार्ज करा कर वापस लौट रहे युवक की पिटाई…
1 min read
Dhanbad news:मोबाईल रिचार्ज करा कर वापस लौट रहे युवक की पिटाई…
NEWSTODAYJ:धनसार:धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ कुम्हारपट्टी में स्थानीय दबंग शख्स के द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई । घटना के बाद युवक को स्थानीय एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है वहीँ घायाल मिठू कुमार ने बताया पीड़ित सख्श मिठू कुमार ने बताया कि छोटू नामक स्थानीय दबंग शख्स के द्वारा शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वह मोबाइल रिचार्ज करा वापस घर लौट रहा था । घटना रात लगभग 8:30 बजे की है घटना की जानकारी स्थानीय धनसार थाने को दी गई है लेकिन अब तक दबंग शख्स पर पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की है.