Dhanbad news:मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन,कोयले के उठाव को लेकर विवाद
1 min read
NEWSTODAYJ_DHANBAD NEWS:ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग में विवाद कम होने का नाम ही नही ले रहा है। पिछले पाँच दिनों से मासस,जंमस एवं अन्य यूनियन के कार्यकर्ताओं में कोयले के उठाव को लेकर विवाद बना हुआ है।
गुरुवार को मासस के बैनर तले मासस कार्यकर्ताओं ने मैनुअल लोडिंग व अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:सिंह मेंशन पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,प्रेस वार्ता में शिक्षा नीति पर की अहम बातें
मासस नेता रामजी यादव का कहना है कि एमपीएल में जो भी कोयला जाता है उसे मशीन से लोड कराया जाता है जिससे यहाँ के स्थानीय मजदूरों का नुकसान होता है। कहा कि एमपीएल एवं रोड सेल में जो भी कोयले का उठाव होगा वह मैनुअल होना चाहिए।
कहा कि पहले कोयले का उठाव स्थानीय डीओ होल्डर करेंगे उसके बाद एमपीएल में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग की जाएगी।
कोयला नहीं मिलने के कारण डीओ धारकों ने कुछ दिन पूर्व कापासारा में धरना प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद जीएम ने जल्द ही कोयला उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था।