Dhanbad news:मेयर प्रत्याशी कुमार अंकेश राज उर्फ़ पप्पु साह द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन,170 लोगों ने कराया जांच
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad: मेयर प्रत्याशी कुमार अंकेश राज उर्फ़ पप्पु साह ने भीस्ती पाड़ा हीरापुर स्थित अपने आवास के कार्यालय में श्रेष्ठ संस्था के द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें बूढ़े नौजवान 40 बरस के ऊपर से लगभग 170 लोग जांच शिविर में जांच का लाभ उठाया ।
मौके पर श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय सराय ढेला के टीम में वाजदा तबस्सुम, रमेश कुमार तिवारी, जितेंद्र कुमार, निशा कुमारी, राजेश कुमार राम आदि नेत्र जांच के रूप में उपस्थित थे.
जिसका मुख्य डॉक्टर वाजदा तबस्सुम थे एवं मार्केटिंग हेड रमेश कुमार तिवारी थे मौके पर जिन्होंने नेत्र जांच कराएं उनमें रामानंद साह, सुरेंद्र यादव, पार्षद कुमार अंकेश राज, बजरंगी ठाकुर, नेवरी देवी, मनोज कुमार गुप्ता आदि करीब 170 लोग से अधिक जांच कराया गया सहयोगी के रुप में पार्षद के तरफ से रामानंद साह, अनिल कुमार यादव, दिलीप साह, गणेश कुमार दास, विकास रवानी, बृजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।