
NEWSTODAYJ_धनबाद : शहर के सदर अस्पताल से पारा मेडिकल कर्मियों तथा चिकित्सकों ने बुधवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली।
जिसमें लोगों ने एड्स से बचाव के तरीकों का प्रचार-प्रसार किया। वही रैली में शामिल चिकित्सक ने इस बाबत विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर लोगों के बीच जागरूकता रैली निकालकर इस घातक बीमारी से बचने के उपाय और एहतियात किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:मौत को मात देकर धनबाद आया 4 माह का माशूम आरव:परिवार के लोगों के खिल उठे चहरे..
मालूम हो कि विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना,
और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनाना है।