Dhanbad news:मुहर्रम के चालिस वे पूरे होने पर लंगर खानी का आयोजन पार्षद प्रत्यासी को किया सम्मानित
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:मुहर्रम के चालिस वे पूरे होने पर लंगर खानी का आयोजन पार्षद प्रत्यासी को किया सम्मानित
बतादे मौलाना आज़ाद नगर स्कूल के प्रांगण में आज मुहर्रम के चालिस वे पूरे होने को लेकर लंगर खानी का आयोजन रखा गया इस मौके पर पार्षद प्रत्यासी न्याजुल अंसारी को लोगो द्वारा फूलो का माला व पगड़ी पहना कर सम्मनित किया गया
बच्चे युवा और बुजुर्गों ने लंगर का आनंद उठाया
वहीँ नगर निगम चुनाव को लेकर पार्षद प्रत्यासी न्याजुल अंसारी ने मीडिया को बताया के जिस तरह लोगों का प्यार मिल रहा है जीत हमारी पक्की है।