Dhanbad news:मिस झारखंड बनी निकिता ने किया धनबाद का नाम रौशन,मौके पर हुई भावुक…..
1 min read
Dhanbad news:मिस झारखंड बनी निकिता ने किया धनबाद का नाम रौशन,मौके पर हुई भावुक…..
NEWSTODAYJ_धनबाद : बरमसिया हरीनारायण कॉलनी की रहने वाली है निकिता आज अपने सब परिवार संग मिलकर केक काट कर बाटी खुशियां। इस मौके पर भावुक हो गई मिस झारखंड निकिता ,उनके घर वालो ने उनका बढ़ाया हौसला।
धनबाद बरमसिया हरिनारायण कॉलनी की रहने वाली निकिता मिस झारखंड फेस टाइटल बनी है।
निकिता ने मीडिया को बताया कि स्टार इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया जिसमें मैंने ऑनलाइन इंटरव्यू दिया जिसके माध्यम से मुझे सिलेक्ट किया गया था
यह भी पढ़े….Dhanbad news:आल नोबिलियन एलुमनी एसोसिएशन के तीसरा दिन भी चला वृक्षारोपण कार्यक्रम
वहीँ न्यूज टुडे झारखंड से निकिता ने बताया के हमारे वहां पर जाने के बाद मैने सोचा मैं एक छोटा सा शहर धनबाद से हूं यहां कैसे और किस से कैसे बात करना है यह सब सोचकर मुझे डर लग रहा था
लेकिन मैंने इंटरव्यू फेस किया 2022 में। जिसके बाद मुझे सिलेक्ट किया गया।
और वहां जाने के बाद मुझे किस तरह से कैसे बोलना चाहिए और कैसे फैशन शो में एक्टिंग करना चाहिए ये सारी बातें मुझे सिखाया गया।
यहां देखे वीडियो..
और इसी के साथ बेस्ट परफॉर्मेंस करते गई उसके बाद स्टार इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन में मैंने टॉप टेन में जगह तो नहीं कर पाई लेकिन मुझे फेस ऑफ टाइटल झारखंड प्राप्त हुआ है,
इस अवार्ड से संतुष्ट नहीं हु लेकिन आगे मैं और मेहनत करूंगी इस सफलता में मेरे परिवार की अहम योगदान रहा है।
जिसके कारण मैं आज इस मुकाम पर स्थापित हूं, और इस खुशी में मैं अपने परिवार के संग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बाट रही हूं