Dhanbad news:मांगुर मछली लदा ट्रक पलटा, लोगों में लूट की होड़…
1 min read
NEWSTODAYJ_निरसा थाना अंतर्गत देवियाना मोड़ के समीप एनएच 2 पर प्रतिबंधित मांगुर मछली लेकर पश्चिम बंगाल से धनबाद की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण ट्रक में लोड मांगुर मछली सड़क के किनारे खेत में जा गिरा।
प्रतिबंधित मांगुर मछली को स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से आए लोग भी जिसे जिस में बना उसी बर्तन एवं थैला में मछली लूटकर भागने में सफल रहे। मछली लदे ट्रक का चालक एवं संचालक भागने में सफल रहे। निरसा पुलिस ट्रक को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।