Dhanbad news:महाशिवरात्रि पर पुलिस केंद्र में वरीय पुलिस अधीक्षक समेत ASP व डीएसपी ने किए पूजा अर्चना
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद जिले के पुलिस केंद्र में मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार समेत ASP मनोज स्वर्गीयरी व डीएसपी अमर पांडये तथा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूजा अर्चना कर जिले में शांति शांति एवं समृद्धि की कामना किए।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:घर के पास से बाइक चोरी,पार्ट्स पुर्जा खोलते गुहीबांध में पकड़े गए एक चोर
मालूम हो कि आज मंगलवार को जिले भर में महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न मंदिरों में भीड़ जुटी हुई है। वही रात्रि में ईश्वर शिव ओर माता पार्वती की विवाह की कार्यक्रम होगी।