Dhanbad news:महाराष्ट्र से नौकरी के चक्कर मे पत्नी बेटे व बहु को ले आया धनबाद,अब ना खाने के पैसे है और ना ही अपने घर जाने को
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad :महारष्ट्र से नोकरी के चक्कर मे पत्नी बेटे व बहु को ले आया धनबाद
अब ना खाने के पैसे है और ना ही अपने घर जाने को बचे पैसे लोगो से घर जाने को मिन्नत कर रहा है जगदीस पवार
आप को बतादे दर्शल मामला है धनबाद जिले के भूली थाना छेत्र का
महराष्ट्र के रहने वाले जगदीस पवार को उसी के गाँव के रहने वाले नज्जु खेवाड़े ठीकेदार ने राज मिस्त्री के काम दिलाने को लेकर धनबाद लाया और धनबाद रेलवे स्टेशन पर ही छोड़ कर रफुचक्कर हो गया जिसके बाद जगदीस पवार के पास जितने पैसे थे उस पैसे में पत्नी बेटे बहु को लेकर खाने में खत्म हो चुका अब अपने घर जाने के लिए लोगो से मिन्नत कर रहा है कोई हमे अपने घर भेजवा दे
यह भी पढ़े…Dhanbad news:थाना प्रभारी के फेसबुक आईडी हैक,कर मांगे जा रहे रुपये:आप भी हो जाए सावधान
ऐसे में वार्ड 17 के पार्षद प्रत्यासी सह समाजसेवी खुर्सीद अंसारी ने जगदीस पवार व उसके साथ पत्नी बेटे और बहू को रेल टिकट करवा कर आर्थिक मद्दत दे कर घर भेजवाने का काम कराया।इस काम से समाजसेवी व पार्षद प्रत्यासी को लोगो ने खूब सराहा।