Dhanbad news:मटकुरिया दुर्गा मण्डप में निःशुल्क टीकाकरण 34 दिनों से लगातार चल रहा है, शिविर में 35 सौ से ज्यादा लोगों ने लिया वैक्सीन…
1 min read
Dhanbad news:मटकुरिया दुर्गा मण्डप में निःशुल्क टीकाकरण 34 दिनों से लगातार चल रहा है, शिविर में 35 सौ से ज्यादा लोगों ने लिया वैक्सीन…
इस शिविर का लाभ न सिर्फ मोहल्ले व आसपास के लोग बल्कि केंदुआ , झरिया, निरसा , हीरापुर , कतरास आदि क्षेत्रों के लोग भी वैक्सीन लेने पहुँच रहे है…
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति मटकुरिया दुर्गा मंडप प्रांगण में विगत 31 मार्च से निरंतर निःशुल्क टीकाकरण शिविर जारी है। लगातार 34 दिनों में अबतक 45 से ऊपर के 35 सौ से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन का फस्ट व सेकेंड डोज लिया है। शिविर के सफल संचालन में अपना योगदान दे रहे मंदिर कमिटी के पदाधिकारी व भाजपा नेता नितिन भट्ट ने बताया इस शिविर का लाभ न सिर्फ मोहल्ले व आसपास के लोग बल्कि केंदुआ , झरिया, निरसा , हीरापुर , कतरास आदि क्षेत्रों के लोग भी वैक्सीन लेने पहुँच रहे है।
यह भी पढ़ें…..
Dhanbad news:प्रशासन के आदेश के बाद तेतुलतल्ला मैदान में सजा सब्जियों का बाजार
आधार कार्ड , पेन कार्ड या फिर वोटर कार्ड की छाया प्रति लेकर लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है जिसके बाद उन्हें वैक्सीन लगाई जाती है। प्रतिदिन शिविर में करीब डेढ़ सौ लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन दिया जा रहा है। शिविर में आनेवाले लोगों के लिए पानी , बिस्कुट की व्यवस्था भी मंदिर कमिटी द्वारा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया शिविर निरंतर आगे भी जारी रहेगी। शिविर के सफल संचालन में नितिन भट्ट के साथ मंदिर कमिटी के पदाधिकारियों व सदस्यों में लक्ष्मीकांत चावड़ा , संजय पांडिया , योगेश जोशी , शिवेंद्र सिंह , सन्नी , नीरज सिन्हा , सरोज प्रसाद , संजय गोयनका , रोहन सिंह , पिंनु सिंह , विकास आदि अपना सरहानीय योगदान दे रहे है।