Dhanbad news:मछली कारोबारी रासिद महाजन के घर बैंक मोड़ थाना ने मारा छापा,हवाला के पैसे लेन देन करने का आरोप…..
1 min read
Dhanbad news:मछली कारोबारी रासिद महाजन के घर बैंक मोड़ थाना ने मारा छापा,हवाला के पैसे लेन देन करने का आरोप…..
NEWSTODAYJ_धनबाद:धनबाद के जाने माने मछली कारोबारी वासेपुर समसेर नगर के रहने वाले रासिद महाजन के घर बैंक मोड़ थाना की पुलिस पहुची है,एवं छापेमारी की जा रही है बैंक मोड थाना प्रभारी के नेतृत्व में ये छापेमारी हुई ।
जानकारी के अनुसार हवाला के पैसे लेन देन करने का आरोप रासिद महाजन पर लगा है जिसे लेकर पुलिस पहुँची है,और घर पर कागजात की जांच की जा रही है।
वहीँ बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने मीडिया को बताया के मामला हवाला को लेकर है अभी जाँच चल रही है।