
NEWSTODAYJ_झरिया मकर सक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष मोहलबनी दामोदर नदी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दामोदर में स्नान के लिये पहुंचती है। वही मेले का आयोजन भी होता है। लेकिन बढ़ते कोरोना महामारी के तीसरे लहर के कारण इस पर भी ग्रहण लग गया है। इधर मेला लगाने को लेकर और श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगे थे। जिसकी सूचना पर सुदामडीह पुलिस ने मेला लगाने पहुंचे लोगो और श्रद्धालुओं को समझा बुझाकर मना किया एवं लोगों से अपील भी की।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:अंजुम आरा हत्याकांड मामले में शौहर समेत 5 गिरफ्तार, दो को पूर्व में भेजा जा चुका है जेल
सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार आगामी 15 जनवरी तक किसी तरह के बड़े आयोजन पर रोक का आदेश जारी किया गया है। जिसमें मेला का आयोजन ना करने की अपील की गई है। कहा कि कोरोनावायरस बढ़ रहा है। ऐसे में लोग घर में रहकर खुद सुरक्षित रहें और त्यौहार को मनाएं भीड़भाड़ और मेले से दूर रहे।