Dhanbad news:भुली मोड से वासेपुर ओवर बृज आरा मोड तक जाने वाली सडक निर्माण का शिलान्यास
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद विधायक की अनुशंसा पर भुली मोड वासेपुर से भुली ओवर बृज आरा मोड तक 1.4 किलोमीटर बनने वाली सडक का शिलान्यास धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह और विधायक राज सिन्हा ने किया। लगभग दो करोड असली लाख की लागत से बनने वाली सडक धनबाद पथ निर्माण विभाग के द्वारा बनवाया जा रहा है ।
शिलान्यास के दौरान सांसद ने कहा की काफी लंबे अरसे से भुली मोड से ओवर बृज तक की सडक काफी जर्जर थी स्थानीय जनता के द्वारा क्ई बार गुहार लगाई गई थी सरकार की विकास योजना को लाभंवित करते हुए आज इस सडक का शिल्यानस मेरे और विधायक के द्वारा किया गया है ।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:वासेपुर के नोजवानो के ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन
अब संवेदक की जिमेवारी आती है की गुणवत्ता पुर्ण निर्माण कर जनता के भरोषे पर खरख उतरे वही विधायक ने कहा की भुली से धनबाद को जोडने वाली काफी भीडभाड वाली सडक के लिऐ मेरे द्वारा काफी दिनो से प्रयास किया जा रहा था जो आज सफल होता दिख रहा है.
बीच मे एक पुलिया चौडी करन का काम भी पास हो गया है कुछ अडचनो की वजह से कम रुका हुआ था जिसे पहल कर साथ मे ही चालु करवाने की कोशिश की जा रही है ताकी वासेपुर वासियों को सुविधाएं मिल सके