Dhanbad news:भुली मोड से वासेपुर ओवर बृज आरा मोड सडक निर्माण की गुणवत्ता में लापरवाही जिसको लेकर वासेपुर के लोगो मे आक्रोश….
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद, वासेपुर में हो रहे सड़क निर्माण का बीते दिन शिलान्यास धनबाद सांसद एवं धनबाद विधायक के हाथों हुआ जिसे देखर वासेपुर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। वही आज गुणवत्ता में लापरवाही के कारण वासेपुर के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है, जिसके बाद सड़क निर्माण का काम कर रहे ठेकेदार के काम से लोग नाराज दिखे।
इधर इस मामले को लेकर वासेपुर हेल्पिंग सोसाइटी के अध्यक्ष सय्यद साज़िद ने वासेपुर में हो रहे सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार पर सही काम नही करने की बात कही और इसकी लिखित शिकायत धनबाद उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं PWD के कार्यपालक अभियंता से की है।
जिसके बाद कार्यपालक अभियंता ने काम को बन्द करने की बात कही।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:धैया में लाखों की चोरी, एक साथ 3 घरों को चोरों ने बनाया निशाना ,जांच में जुटी पुलिस
वही स्थानीय लोगों ने भी काम कर रहे ठेकेदार पर सही गुणवत्तापूर्ण काम नहीं करने की बात बता रहे है,
जब के शिलान्यास के वक्त धनबाद के सांसद एवं विधायक ने कहा था के विकास योजना को लाभंवित करते हुए आज इस सड़क का शिलान्यास मेरे और विधायक के द्वारा किया गया है, अब संवेदक की जिमेवारी आती है की गुणवत्तापुर्ण निर्माण कर जनता के भरोसे पर खरे उतरे, पर ठेकेदार के काम को देख वासेपुर के लोग नाराज दिखे कब जाँच के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा के कितना गुणवत्ता में कितनी लापरवाही बरती गई है।
वही वासेपुर में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार ने बताया कि उनके ओर से निर्माण कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही नहीं कि जा रही है जाहे तो विभाग गुणवत्ता की जांच कर ले।