Dhanbad news:भारतीय हॉकी टीम के शानदार जीत पर धनबाद के खेल पदाधिकारी, खेल प्रेमी खिलाड़ियों द्वारा मनाया गया जीत का जश्न….
1 min read
Dhanbad news:भारतीय हॉकी टीम के शानदार जीत पर धनबाद के खेल पदाधिकारी, खेल प्रेमी खिलाड़ियों द्वारा मनाया गया जीत का जश्न….
NEWSTODAYJ_धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर भारतीय हॉकी टीम के शानदार जीत के साथ ब्रोंज मेडल प्राप्त करने पर धनबाद के खेल पदाधिकारी खेल प्रेमी खिलाड़ियों द्वारा जीत का जशन मनाया गया विजय झा जुबेर आलम तारक नाथ दास के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों खेल प्रेमी को मिठाई खिलाकर साथ पटाखा फोड़ कर जश्न मनाया गया ।
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर उपायुक्त ने किया रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम का निरीक्षण
तीनों ने जीत पर कहां की पिछले 41 वर्ष से हमारी टीम मिडिल से वंचित थी परंतु इस वर्ष जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज मेडल प्राप्त किया जिसके लिए पूरी टीम बधाई का पात्र है ऐसा लगता है कि फिर से टीम उस ऊंचाई को प्राप्त करेगी जो आगे 41 साल पहले थी इस जीत पर पूरा भारत ने हॉकी के खेल का विकास होगा तीनों ने कहा कॉल भी महिला हॉकी टीम जरूर ब्रोंज मेडल प्राप्त करेगी हम लोग को दोहरा खुशी का मौका देगी।
जशन में गौतम कुमार मंडल मंगलेश सिन्हा पी एन बनर्जी इरफान आलम अनिल बांस फोर संजय सिंह विजय ठाकुर सुनील कुमार पार्थसारथी दास प्रेम कुमार आदि शामिल थे