
NEWSTODAYJ_धनबाद जिला के गोमो में इन दिनों क्षेत्र में बौरायी गाड़ियों का बेलगाम गति बेधड़क जारी है जिसके कारण आम राहगीर और वाहन चालक को इसका खामियाजा भुगतान पढ़ रहा हैं
ताज़ा मामला है हरिहरपुर थाना क्षेत्र आजादनगर का जहां एक बौरायी पिकअप वाहन ने बाईक को जोरदार टक्कर मारी
जिससे बाईक पर सवार महिला पुरुष समेत दो बच्ची घायल हो गई जिसे एम्बुलेंस की मदद से ईलाज के लिए भेजा दिया गया है.
बतादे घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि कबीरडीह निवासी तुबारक अपनी पत्नी रेशमा और बच्चों के साथ सुकुडीह जा रहें थे इस दौरान विपरीत दिशा की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन ने बाईक में टक्कर मार दी जिसमें तुबारक उसकी पत्नी रेशमा और उसकी बेटी शब्बू और सानिया गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी जहां एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया वहीं महिला के वृध्द पिता मो. शमीम का रो रो कर बुरा हाल है
घटना के बाद अचानक पिकअप वाहन का टायर फट जाने के कारण उसे भुईंया चित्रो में ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया.