Dhanbad news:बॉडीगार्ड को निलंबित करने की उठी मांग, कार्यवाई न होने से सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता…
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता साधन महतो की पिटाई का मामला में सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को भाजपा के बैनर तले झरिया स्थित चिल्ड्रन पार्क से विरोध प्रदर्शन निकाल नारेबाजी करते हुए सीओ ऑफिस पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों पर तख्तियां थी। जिनमें तरह तरह की स्लोगन लिखे हुये थे।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:रेल फाटक बंद रहने के कारण कई गांव के ग्रामीणों के आवागमन में बाधक
सरकार के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि स्थानीय विधायक के खिलाफ भी जम कर नारेबाजी की व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इस मामले में बॉडीगार्ड को निलंबित नहीं किया गया तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करने को विवश होगी। वहीं सीओ ऑफिस पहुंचने के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने वक्तव्य को रखा। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन जिला प्रशासन का पुतला दहन कर के किया गया।
उपस्थित सभी भाजपा के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन एवम राज्य सरकार से झरिया विधायक के सरकारी अंगरक्षक को निलंबित करने की मांग रखी।