Dhanbad news:बैंक कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,चिरकुंडा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी…….
1 min read
Dhanbad news:बैंक कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,चिरकुंडा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी…….
NEWSTODAYJ_धनबाद:निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी में एक बैंक कर्मी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची चिरकुंडा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा कि विगत तीन महीने पहले ही मृतक मोनी कुमारी झा की शादी पटना सचिवालय में कार्यरत रत्नेश झा से हुई थी। मोनी खुद BOI लायकडीह शाखा में पदस्थापित थी।
विगत दो दिन पहले ही रत्नेश अपनी पत्नी से मिलकर गया था। मोनी ने अपने कमरे में साड़ी के सहारे पंखे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या वजह हो सकती है कि इतनी खुशमिजाज लड़की ने आत्महत्या को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।