Dhanbad news:बेटियो के साथ हो रहे अत्याचार और बलात्कार को लेकर बहुजन पार्टी ने किया गवर्नर का पुतला दहन…
1 min read
Dhanbad news:बेटियो के साथ हो रहे अत्याचार और बलात्कार को लेकर बहुजन पार्टी ने किया गवर्नर का पुतला दहन…
NEWSTODAYJ_झरिया के बस्ताकोला अंबेडकर चौक के पास बहुजन पार्टी के और से गणतंत्र के बैनर तले जोरदार आंदोलन किया गया और गवर्नर का पुतला दहन किया समाजसेवी राम बच्चन दास ने बताया की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर 6 घंटे में एक बहुजन बेटियो के आबरू के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है और अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे है।
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:एबीवीपी के आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई कार्यकर्ता हुए घायल
भारतीय जनता पार्टी ने एक नारा दिया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन जिस तरह से बेटियों पर अत्याचार और बलात्कार हो रही है वह काफी निंदनीय है हम सभी मांग करते है की तत्काल गवर्नर साहब इस्तीफा दे वही धनबाद में अपने हक मांगने वाले बेटियो पर लाठी बरसाई जा रही है जो काफी दुःखद है हम लोग मांग करते हैं ऐसे पुलिस अधिकारी पर जांच कर कार्यवाही किया जाए