Dhanbad news:बीसीसीएल के रवैये से नाराज वाहन आनर्स अपनी मागों के नहीं माने जाने पर करेगें आत्मदाह
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:बीसीसीएल के द्वारा एस ओ आर के तहत एरिया एक से बारह तक निजी वाहनो को लेकर कार्य मे लगाया जा रहा था । पर विगत कुछ दिनो पहले । बीसीसीएल के द्वारा गाडियों को पुरानी बतला कर हटा दिया गया ,
और एस ओ आर को रद्द कर टेंडर के माध्यम से पुंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए नये लोगो को प्राथमिकता दे दी । जिसको लेकर आज कोयलांचल वाहन आनर्स ऐसोसिएशन के बैनर तले बिरोध जताते हुये कोयला भवन मुख्यालय के समक्ष आनरो द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया . साथ ही बीसीसीए के खिलाफ जम कर नारे बाजी भी की गई ।
यह भी पढे….Dhanbad News:हरतालिका तीज का पर्व उत्साह और सादगी के साथ मनाया गया
धरना दे रहें कोयलांचल वाहन आनर्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बतलाया की एस ओ आर के तहत बी सी सी एल के द्वारा लगातार 2010 2014,2019 59 सौ रुपये दे कर प्रत्येक आनर ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था और बीसीसीएल ने उन्की ही गाडियों को काम देने का वादा किया था पर अचानक से बीसीसीएल के द्वारा ओपन टेंडर कर दुसरे जगहो की गाडियों को लिया जा रहा है ।
जिसके वजह से सैकडो लोगों के रोजी रोजगार पर संकट मंडरा रहा है । बीसीसीएल और संबंधित अधिकारियों को क्ई बार आवेदन दिये जाने के बावजूद अभी तक नहीं सुनी होने पर आज उन्होंने धरना दिया साथ हीं जल्द से जल्द यदी उन्के मांगों को नही मानी जाएगी तो वे लोग आत्मदाह करने को मजबूर होगें